ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबाहर से आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन

बाहर से आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन

विकासनगर। कोरोना के लगातार बढते मामलों के मद्देनजर विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंबाड़ी ने निर्णय लिया है कि बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जायेगा। ग्राम प्रधान माधुरी ...

बाहर से आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 29 Jul 2020 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंबाड़ी ने निर्णय लिया है कि बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। ग्राम प्रधान माधुरी ने बताया कि होम क्वारंटाइन में लोग भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। गांव में कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पास सिर्फ एक कमरा ही है, ऐसे में गाइड लाइन का पालन होना संभव नहीं है। जिसके चलते संक्रमण की संभावना बनी हुई है। प्रधान माधुरी ने बताया कि क्वारंटाइन करने के लिए प्राइमरी पाठशाला, जूनियर हाईस्कूल, पंचायत भवन में व्यवस्था की जा रही है। बताया कि गांव को सुरक्षित रखना प्रत्येक प्रधान की जिम्मेदारी है। पंचायत के पास पर्याप्त बजट की व्यवस्था नही है, फिर भी पंचायत अपने संसाधनों से व्यवस्था बना रही है। बताया कि क्वारंटाइन होने वाले लोगों के लिए खाने पीने, सेनेटाइजर, मास्क और अन्य जरूरतों की व्यवस्था पंचायत अपने स्तर से करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें