ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहईया-अलसी सड़क को लेकर ईई का घेराव

हईया-अलसी सड़क को लेकर ईई का घेराव

हईया-अलसी-सकनी सड़क को लेकर लोगों ने लोनिवि के ईई का घेराव किया। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। ईई ने शुक्रवार को जेसीबी भेजने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत...

हईया-अलसी सड़क को लेकर ईई का घेराव
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 20 Sep 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हईया-अलसी-सकनी सड़क को लेकर लोगों ने लोनिवि के ईई का घेराव किया। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। ईई ने शुक्रवार को जेसीबी भेजने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत कराया।गुरुवार सुबह हईया, अलसी, सकनी और ककाड़ी समेत कई गांवों के लोग लोनिवि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सड़क पर बारिश के दौरान आए मलबे को नहीं हटाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने ईई को घेरकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि चौदह साल पहले बनी सड़क आज तक पक्की नहीं हो सकी है। बरसात में लोगों को यहां जोखिमभरा सफर करना पड़ता है। इस बारे में पहले भी शिकायत की गई थी, मगर कोई समाधान नहीं हुआ। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर विभागीय अधिकारियों ने जनता से अपना व्यवहार ठीक नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस दौरान गुस्साए लोगों को शांत करते हुए ईई डीपी सिंह ने शुक्रवार सुबह जेसीबी भेजकर मलबे साफ कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान शान्ति सिंह पंवार, मायाराम पंवार, टीकम सिंह बिष्ट, भगत सिंह बिष्ट, बिरेन्द्र सिंह पंवार, बीएस बिष्ट और अवतार सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें