ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरयोग ओलम्पियाड कार्यक्रम में छात्रों को दी योग की जानकारी

योग ओलम्पियाड कार्यक्रम में छात्रों को दी योग की जानकारी

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमनीपुर में योग ओलम्पियाड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को योग के दैनिक जीवन में महत्व के साथ आसन, प्राणायाम की जानकारी दी...

योग ओलम्पियाड कार्यक्रम में छात्रों को दी योग की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 25 Feb 2019 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाताराजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमनीपुर में योग ओलम्पियाड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को योग के दैनिक जीवन में महत्व के साथ आसन, प्राणायाम की जानकारी दी गई। सोमवार सुबह विद्यालय में आयोजित योग ओलम्पियाड कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक सुभाष वर्मा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व से अवगत कराते हुए स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। योग शिक्षक राजकुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग, आसन व प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनके शारीरिक व स्वास्थ्य सम्बंधित महत्व की बारीकियां बताई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने योग व आसनों का प्रदर्शन भी किया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जमनीपुर की पलक प्रथम, ऋषिका द्वितीय व खुशी तृतीय रही। विजेताओं को प्रधानाध्यापक ने पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रापूमा जमनीपुर के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय छोटूवाला के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर रमा कुंवर, रकम सिंह, नरेश राठौर, प्रवेश सैनी, सतेन्द्र रावत, मनीष, आशुतोष, अविनाश, अखिल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें