ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरग्रामीणों को दी सरल कानूनी जानकारी

ग्रामीणों को दी सरल कानूनी जानकारी

इक्फाई विवि के लॉ संकाय के तहत जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से राजावाला गांव में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कानून विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों के साथ कानून...

ग्रामीणों को दी सरल कानूनी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 25 Sep 2018 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

इक्फाई विवि के लॉ संकाय के तहत जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से राजावाला गांव में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कानून विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों के साथ कानून संबंधी जानकारी दी।राजावाला पंचायत घर में आयोजित शिविर का शुभारम्भ विवि के उप कुलपति डॉ. मुड्डू विनय, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत व जिला विकास अधिकारी पीके पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने शिविर में सम्मिलित अतिथिगणों का स्वागत करते हुए लॉ संकाय के प्राध्यापकों एवं छात्रों को ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण व समाधान हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत कानून विशेषज्ञों ने दहेज उत्पीड़न एवं सम्पत्ति विवाद जैसे मुद्दे पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की। ग्रामीणों ने घर के ऊपर हाई टेंशन तारों की समस्याओं के साथ घरेलू झगड़ों आदि की समस्याओं से विशेषज्ञों को अवगत कराया। संकाय प्रभारी मोनिका खरोला ने ग्रामीणों को यौन अपराध अधिनियम, बच्चों की सुरक्षा सम्बंधित कानून, घरेलू हिंसा व अधिकार सम्बंधित कानून से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कानून का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत व जिला विकास अधिकारी पीके पांडेय ने मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में प्राध्यापक सदस्य सुनील कुमार, डॉ. सुशांता कुमार, अविनाश भट्ट, संदीप दुबे, स्वतंत्र कुमार यादव, उत्कर्ष त्रिपाठी, अपूर्वा तोमर, निखिल श्रीवास्तव, प्रधान देवकी बिष्ट, भगवानपुर प्रधान बालादेवी शर्मा, सुमिराज नेगी आदि मौजूद रहे। शिविर में कानूनी व स्वच्छता सम्बंधी संदेश देती पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ। इसमें विवि के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपने भीतर छुपी प्रतिभाओं को सुंदर प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अंकुरिता बिष्ट व समीना रहमान के पोस्टर को प्रथम स्थान पर चुना गया। मुख्य अतिथियों ने विजेता छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें