फुटकर विक्रेता मंदिर बाजार में नहीं बेचेंगे सब्जी
सेलाकुई। शिव मंदिर समिति सेलाकुई की बैठक के दौरान अपनो मंदिर बाजार में कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का...

सेलाकुई। शिव मंदिर समिति सेलाकुई की बैठक के दौरान अपनो मंदिर बाजार में कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटकर सब्जी बेचने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ थोक विक्रेता ही बाजार में सब्जी बेच सकते हैं। बिना मास्क पहने बाजार में खरीदारी करने आने वालों को सामान नहीं बेचने और कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान गणेश पांडे, डालचंद, हरीश बिष्ट, नितीश कुमार, धीरज कुमार, नदीम, तनवीर, जीशान, अमन खान आदि मौजूद रहे।