ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरफर्जी रवन्ने पर खनन करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फर्जी रवन्ने पर खनन करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फर्जी रवन्ने की आड़ में अवैध खनन की निकासी करवाकर राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने...

फर्जी रवन्ने पर खनन करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 30 Dec 2019 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। कार्यालय संवाददाताफर्जी रवन्ने की आड़ में अवैध खनन की निकासी करवाकर राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।शनिवार की देर रात को कोतवाली पुलिस की टीम ने ढकरानी सिंचाई नहर के पास से दो डंपर सहित तीन आरोपियों को फर्जी रवन्ने की आड़ में अवैध खनन की निकासी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी फरार हो गया था। तब पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों सहित फरार चल रहे मुख्य आरोपी शाहरुख पुत्र शब्बीर निवासी सिंगनीवाला के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। रविवार देर रात को पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख पुत्र शब्बीर निवासी सिंगनीवाला को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट के निर्देश पर न्यायिकअभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर दिया है जिससे आरोपी पुराने रवन्नों को बदलकर फर्जी रवन्ने तैयार कर बेचता था और उनसे मोटा मुनाफा कमाकर राज्य सरकार को लाखों का चुना लगाता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें