ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरइंडस्ट्रियल एसोसिएशन व ट्रक एसोसिएशन की बैठक में नहीं हो पाया कोई सैद्धांतिक निर्णय

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व ट्रक एसोसिएशन की बैठक में नहीं हो पाया कोई सैद्धांतिक निर्णय

उततराखंड इंडस्ट्रियल वेल्फेयर एसोसिएशन व सेलाकुई पछुवादून ट्रक ऑनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रस्तावित बैठक में पर्यवेक्षक के न पहुंचने पर बैठक औपचारिकता बनकर रह गयी। बैठक में कोई सैद्धांतिक निर्णय...

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व ट्रक एसोसिएशन की बैठक में नहीं हो पाया कोई सैद्धांतिक निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 24 Jun 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उद्योगपतियों और ट्रक यूनियन ने आपसी सहयोग की बात कहीआपस में मिलकर समस्याएं दूर करने पर बनी सहमति सेलाकुई। हमारे संवाददाताउत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेल्फेयर एसोसिएशन और सेलाकुई पछुवादून ट्रक ऑनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रस्तावित बैठक में पर्यवेक्षक के न पहुंचने पर बैठक औपचारिकता बनकर रह गयी। बैठक में कोई सैद्धांतिक निर्णय नहीं हो पाया। लेकिन दोनों संगठनों ने एक दूसरे का सहयोग देने और आपस में मिल बैठकर समस्याओं का निराकरण करने पर सहमति व्यक्त की।तहसील प्रशासन के निर्देश पर सेलाकुई स्थित बॉडी केयर इंडस्ट्रीज में आयोजित उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेल्फेयर एसोसिएशन और सेलाकुई पछुवादून ट्रक ऑनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के बीच आयोजित बैठक महज औपचारिकता बन कर रह गयी। बैठक में पर्यवेक्षक पुलिस चौकी इंचार्ज सेलाकुई नहीं पहुंच पाये। जिसके चलते बैठक में कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सका। दोनों संगठनों ने आपस में सहमति बनाने पर चर्चा की। जिसमें दोनों संगठनों ने एक दूसरे को सहयोग करने पर जोर दिया। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मारवाह ने कहा कि ट्रक यूनियन से किराये भाड़े को लेकर मतभेद था। जिसे आपस में मिल बैठकर तय किया जायेगा। ट्रक यूनियन को कंपनियों की ओर से रोजगार दिया जायेगा। दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी आपस में बैठकर आपसी समन्वय स्थापित करेंगे। दोनों संगठनों ने आपसी संबंध मजबूत करने पर जोर दिया। जिससे कंपनियों को नुकसान न हो और ट्रक यूनियन को भी रोजगार मिलता रहे। दोनों ने यह भी तय किया कि निकट भविष्य में कानून व्यवस्था को भंग करने की स्थिति नहीं बनने देंगे। आपस में मिलकर मामलों को सुलझायेंगे। दोनों ने एक दूसरे को विश्वास दिलाया कि आपस में मिल बैठकर एक दूसरे के हितों के लिए काम करेंगे। आपस में कहीं भी किसी को कोई आशंका होती है तो उसका समाधान करेंगे। दोनों संगठनों ने आपस में सकारात्मक रुख अपनाने के लिए एक दूसरे का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी विवादों को निपटाने के लिए जल्द दोनों संगठनों की बैठक आयोजित की जायेगी। इस मौके पर लघु उद्योग भारती उत्तराखंड के महामंत्री विजय सिंह तोमर, ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. हारून, पूर्व सचिव गुलफाम अली, संजय उनियाल, श्री अंकुर कुमार सिंघल, श्री राकेश भाटिया, मो. कासिम, नवीन जसवाल, श्री राम कुमार सैनी व मो. आलिम खान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें