ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता की चोटियों पर बर्फ देखने पहुंचे पर्यटक

चकराता की चोटियों पर बर्फ देखने पहुंचे पर्यटक

सोमवार से बिगड़े मौसम के चलते जौनसार बावर क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश व ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। हालांकि, गुरुवार को खिली धूप...

चकराता की चोटियों पर बर्फ देखने पहुंचे पर्यटक
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 28 Nov 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर की चोटियों में आधा फीट बर्फ गिरी बर्फबारी के बाद पूरा जौनसार-बावर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में चकराता। हमारे संवाददाताचकराता की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। बर्फबारी के बाद देहरादून, यूपी, हरियाणा आदि क्षेत्रों से पर्यटकों ने चकराता क्षेत्र में डेरा डाल दिया। गुरुवार सुबह से ही देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर आदि चोटियों पर पर्यटक नजर आए। सुबह से दोपहर तक खिली धूप ने भी पर्यटकों को खासी राहत पहुंचाई। हालांकि, शाम होते-होते ठंड बढ़ी, तो पर्यटकों को होटलों में कैद होना पड़ा। सोमवार से बिगड़े मौसम के चलते जौनसार-बावर क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। हालांकि, गुरुवार को खिली धूप से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। लेकिन, ठंडी हवाओं के चलते दिनभर लोग घरों में दुबके रहे। क्षेत्र की ऊंचाई पर स्थित देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर, मुंडाली, मोयला टॉप आदि ऊंची चोटियों पर करीब आधा फीट तक बर्फ गिरी हुई है। जिससे पूरा जौनसार-बावर क्षेत्र भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है। गुरुवार सुबह धूप खिलने के बाद तापमान में एक डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ अधिकतम 9 डिग्री तक चढ़ गया। लेकिन, लगातार चल रही ठंडी हवाओं के चलते लोगों को भीषण ठंड से दो चार होना पड़ा। लोगों को अंगीठी और अलाव जलाकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ठंड का असर बाजारों से लेकर सरकारी कार्यालयों में भी देखने को मिल रहा है। बाजारों में जहां प्रतिदिन की अपेक्षा एक्का दुक्का ग्राहक नजर आए। वहीं, सरकारी कार्यालयों में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। ठंड के चलते लोग मोटे-मोटे स्वेटर, जैकेट, टोपे, मफलर आदि में लिपटकर घरों से बाहर निकले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें