ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसावन के पहले सोमवार, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

सावन के पहले सोमवार, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में बम-बम भोले के स्वर सुनाई दिए। शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों में अनुष्ठान भी हुए। इतना ही नहीं, श्रावण मास शुरु होने...

सावन के पहले सोमवार, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 10 Jul 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में बम-बम भोले के स्वर सुनाई दिए। शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों में अनुष्ठान भी हुए। इतना ही नहीं, श्रावण मास शुरु होने से पहले ही शिवालयों आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सावन की शुरुआत सोमवार से होने के चलते शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाईपास मार्ग सहित हरबर्टपुर, धर्मावाला, कुल्हाल, ढकरानी, ढालीपुर, जमनीपुर, जस्सोवाला, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, जीवनगढ़, डाकपत्थर, हरिपुर, कालसी, चकराता आदि शिव मंदिरों में श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की अराधना करने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना को महत्वपूर्ण माना गया है। जिसके चलते सुबह से ही मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे। हर कोई धूप, दीप आदि पूजा के सामान लिए बाबा का जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचा। लोगों ने लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ उनका प्रिय धतूरा, भांग व बेल पत्र भी भगवान को अर्पित किए। देर शाम तक मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। उधर, कालसी माता मंदिर में भी श्रावण मास के पहले सोमवार भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में दिनभर बाबा के दर्शनों को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडित भरत शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से जन्मोंजन्मांतर के कष्ट दूर हो जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें