ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपांच माह में ही उखड़ गया मार्ग का डामरीकरण

पांच माह में ही उखड़ गया मार्ग का डामरीकरण

साहिया पानुवा मसराड मोटर मार्ग के सुधारीकरण के कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमिततायें बरती गयी है। जिसके चलते मार्ग का डामरीकरण पांच माह भी नहीं टिक पाया। जगह जगह डामरीकरण उखड़ने से सडक पर बड़े बड़े...

पांच माह में ही उखड़ गया मार्ग का डामरीकरण
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 22 May 2019 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिया। हमारे सवांददातासाहिया पानुवा मसराड मोटर मार्ग के सुधारीकरण के कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमिततायें बरती गयी है। जिसके चलते मार्ग का डामरीकरण पांच माह भी नहीं टिक पाया। जगह- जगह डामरीकरण उखड़ने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हैं। जिन पर हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने लोनिवि की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्यक्त किया है। पांच माह पहले पीएमजीएसवाई लोनिवि कालसी ने पानुवा-मसराड मोटर मार्ग पर सात किमी क्षेत्र में सुधारीकरण का कार्य कराया है। जिसमें सड़क का डामरीकरण, पैराफिट, काजवे और स्कबर आदि लगाये जाने थे। लेकिन पीएमजीएसवाई लोनिवि के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते मार्ग के सुधारीकरण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किये गये। जिसके चलते पांच माह में ही मार्ग पर किया गया डामरीकरण उखड़ गया है। जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बने हैं। वहीं मानकों के अनुरूप सड़क किनारे पैराफीट नही बनाये गये हैं। ग्रामीण आनन्द सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सुनील चौहान, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, बलबीर आदि का कहना है कि मार्ग निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने व मानकों के अनुरूप मार्ग का निर्माण नहीं किया गया। जिसके चलते डामरीकरण पांच माह बाद ही उखड़ गया है। पीएमजीएसवाई लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता बीसी पंत का कहना है कि मार्ग निर्माण के दौरान जो कमियां रह गयी हैं उन्हे जल्द सही कराया जायेगा। जिससे आवागमन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें