ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरत्यूणी क्षेत्र में 18 घंटे ठप रही दूर संचार सेवा

त्यूणी क्षेत्र में 18 घंटे ठप रही दूर संचार सेवा

जौनसार बावर क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। बुधवार रात 9 बजे से ठप संचार सेवा के दर्शन गुरुवार शाम चार बजे हुए। इससे सम्बंधित उपभोक्ताओं को दिक्कतें उठानी पड़ी। लोगों में बीएसएनएल...

त्यूणी क्षेत्र में 18 घंटे ठप रही दूर संचार सेवा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 13 Jun 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाताजौनसार बावर क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। बुधवार रात 9 बजे से ठप संचार सेवा के दर्शन गुरुवार शाम चार बजे हुए। इससे सम्बंधित उपभोक्ताओं को दिक्कतें उठानी पड़ी। लोगों में बीएसएनएल के प्रति रोष भी देखने को मिला। बुधवार रात करीब नौ बजे त्यूणी क्षेत्र में अचानक बीएसएनएल का नेटवर्क गायब हो गया। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को भी दिक्कतें उठानी पड़ी। उपभोक्ता जसपाल कुकरेजा, राकेश कुमार, बलबीर चौहान, दुर्गा प्रसाद ठाकुर, स्वरूप रावत, गुड्डू मास्टर, राम सिंह, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, सवली, प्रेमा, रेशमा, पूनम, संजू आदि ने बताया कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। आए रोज संचार सेवा कभी भी खराब हो जाती है। इतना ही नहीं, कभी तेज हवा या तूफान आ जाये तो, कई-कई दिनों तक लोगों के मोबाइल फोन से नेटवर्क गुल हो जाते हैं। बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने निगम प्रबंधन से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में संचार सेवा सुचारू कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें