Teacher Misconduct in Jaunsar Bawar Early School Closure Sparks Investigation कालसी के धोईरा में स्कूल जल्द बंद करने पर शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTeacher Misconduct in Jaunsar Bawar Early School Closure Sparks Investigation

कालसी के धोईरा में स्कूल जल्द बंद करने पर शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

होली से पूर्व बारह मार्च को एक बजे ही कर दी थी बच्ची की छुट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
कालसी के धोईरा में स्कूल जल्द बंद करने पर शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

जौनसार बावर परगने में शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सवालिया निशान उठते रहते हैं। यहां शिक्षकों पर देरी से आने और जल्द जाने के आरोप लगते रहते हैं। अब ताजा मामला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोईरा का है, जहां होली का अवकाश घोषित होने से एक दिन पहले दोपहर एक बजे ही विद्यालय को बंद करने की शिकायत के बाद खंड शिक्षाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। स्थानीय निवासी राकेश उत्तराखंडी ने बीईओ से शिकायत करते हुए बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोईरा में 12 मार्च को दोपहर एक बजे ही ताला लटक गया था। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक समय से पूर्व घरों को चले गए। खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि शिकायतकर्ता ने समय से पूर्व विद्यालय बंद किए जाने की फोटो समेत अन्य साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। कहा कि इन दिनों विद्यालय संचालन का समय सुबह सवा नौ बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक है। लिहाजा विद्यालय से प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों के निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले ताला लगाकर जाने की पुष्टि हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों का मार्च माह का वेतन रोक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।