Tarun Sangh Organizes Race Competition on Vijayadashami to Promote Anti-Drug Awareness लखवाड़ में नशे के खिलाफ दौड़े युवा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTarun Sangh Organizes Race Competition on Vijayadashami to Promote Anti-Drug Awareness

लखवाड़ में नशे के खिलाफ दौड़े युवा

तरूण् संघ खत लखवाड़ की ओर से दौड प्रतियोगिता का आयोजन योजन कालसी संवाददाता। विजयदशमी के पावन पर्व पर तरुण संघ खत लखवाड़ की ओरसे एक एक युद्ध, नशे के वि

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 2 Oct 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
लखवाड़ में नशे के खिलाफ दौड़े युवा

कालसी संवाददाता। विजयादशमी के पर्व पर गुरुवार को तरुण संघ खत लखवाड़ की ओर से एक युद्ध, नशे के विरुद्ध संकल्प के साथ विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की। दौड़ पुरुष सीनियर वर्ग,जूनियर, सीनियर बालक, बालिकाओं,पुरुष वर्ग के लिए 200 मीटर 400 मीटर तथा पांच किमी की आयोजित की गई। 25 वर्ष आयु वर्ग के पांच किमी दौड़ में संदीप प्रथम, गौरव बडोनी दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे। 25 आयु वर्ग से ऊपर की पांच किमी दौड़ में सतपाल सिंह प्रथम, शमशेर सिंह दूसरे और प्रदीप तोमर तीसरे स्थान पर रहे। 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक के 400 मीटर दौड़ में पार्थ चौहान प्रथम, वेदांश दूसरे और वैभव तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं इसी वर्ग के बालिका में जिया चौहान प्रथम, परी चौहान दूसरे और गुंजन चौहान तीसरे स्थान पर रही। 15 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में गौरी चौहान प्रथम, एंजेल दूसरे और तनीषा चौहान तीसरे स्थान रही। इस दौरान विजेताओं को संघ ने पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया। इस दौरान सत्यपाल चौहान, विदेश चौहान, रमेश तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।