ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ: मुन्ना सिंह

सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ: मुन्ना सिंह

प्रादेशिक लोक संपर्क व्यूरो व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य टीकाकरण व आयुष्मान भारत पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की...

सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ: मुन्ना सिंह
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 03 Feb 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य टीकाकरण और आयुष्मान भारत योजना को लेकर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस मौके पर आयोजित कैंप में करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने गोल्डन कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।राइंका डाकपत्थर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अटल आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत अभियान, एक कदम स्वच्छता की ओर आदि कार्यक्रम शुरू किये हैं। जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर प्रदर्शनी प्रभारी हेमंत कुमार ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू, दयाल वर्मा, वीके रावत, सुबोध डिमरी, सुरेंद्र कुमार, वीके वैश्य, पूजा आनंद, रश्मि पंत, अनीता भंडारी, रुची नेगी, मो. नुरुल होदा, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें