ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगर96 प्रतिशत के साथ सुगंधा रही इलाके में अव्वल

96 प्रतिशत के साथ सुगंधा रही इलाके में अव्वल

लंबे इंतजार के बाद रविवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परीणाम घोषित हो गया। पूर्व सूचना के आधार पर जैसे ही नेट पर परिणाम घोषित किया गया, पास होने वाले छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ...

96 प्रतिशत के साथ सुगंधा रही इलाके में अव्वल
Center,DehradunSun, 28 May 2017 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे इंतजार के बाद रविवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परीणाम घोषित हो गया। पूर्व सूचना के आधार पर जैसे ही नेट पर परिणाम घोषित किया गया, पास होने वाले छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ छात्र-छात्राओं को निराश भी होना पड़ा। रविवार सुबह से ही बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र छात्राएं परीक्षा परीणाम को लेकर उत्सुक दिखाई दिए। अभिभावकों से लेकर छात्र छात्राओं में जल्द से जल्द रिजल्ट जानने की जिज्ञासा बनी रही। जैसे ही रिजल्ट आया लोग कम्प्यूटर सेंटर व मोबाइल फोन पर चिपक गये। जिस छात्र छात्रा का परीणाम अच्छा रहा, वो खुशी से उछल पड़े। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को फोन से व उनके घर जाकर बधाई दी। अभिभावक भी एक दूसरे के घर मिठाई लेकर पहुंचे। बच्चों के सफल होने पर अधिकांश अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ छात्र छात्राओं के हाथ निराशा भी लगी। क्षेत्र के समस्त सीबीएसई विद्यालयों में रिजल्ट बेहतर रहा। ब्राइट एंजेल्स स्कूल की सुगंधा ने 96 प्रतिशत के साथ पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की नीतू नेगी ने 92 प्रतिशत के साथ स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है। सैपियंस स्कूल के तरुण गुप्ता, इंडियन पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ की स्नेहा चौहान व सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल की श्रुति शर्मा ने 92 अंकों के साथ परचम लहराया है। समय के साथ बदला ढंगसमय के साथ-साथ सब कुछ हाईटेक हो चुका है। पहले बोर्ड परीक्षा के परीणाम जानने के लिए अखबार आने का लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, मोबाइल फोन के जरिये रिजल्ट जानना बहुत आसान हो गया है। ग्रामीण इलाकों में भी रविवार को अधिकांश छात्र-छात्राएं मोबाइल फोन पर अपना रिजल्ट देखते नजर आए। हालांकि, कुछ बच्चों को साइबर कैफे में भी रिजल्ट देखने जाना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें