ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकड़ी मेहनत और कभी हार न मानने की जिद से मिलती है सफलता : प्रो. सेमवाल

कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने की जिद से मिलती है सफलता : प्रो. सेमवाल

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में गुरुवार को विज्ञान स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण सत्र आयोजित...

कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने की जिद से मिलती है सफलता : प्रो. सेमवाल
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 28 Oct 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। संवाददाता

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में गुरुवार को विज्ञान स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। इसमें नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने गुर बताए गए।

प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल ने कहा कि बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती। सफलता उसी को मिलती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और कभी हार नहीं मानता। बताया कि जो लोग आसन तरीके और रास्ते को चुनते हैं वे अपने सफलता के रास्ते को और भी कठिन बनाते चले जाते हैं। सफलता कोई शॉर्टकट नहीं, बल्कि एक सीढ़ी है जिसे एक-एक करके धीरे-धीरे ज्ञान के साथ पाया जाता है। इस दौरान डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. डीके भाटिया, डॉ. पीएस चौहान, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. विनोद रावत, डॉ. दीप्ति बगवाड़ी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें