ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरराखी और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

राखी और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में डीआर स्कूल सोसाइटी लालढांग में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर राखी व ग्रीटिंग कार्ड बनाकर प्रस्तुत किये। इस दौरान...

राखी और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 10 Aug 2019 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातास्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में डीआर स्कूल सोसायटी लालढांग में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर राखी और ग्रीटिंग कार्ड बनाकर प्रस्तुत किये। इस दौरान अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की बनाई राखियां खरीदकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। शनिवार सुबह स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य आशा थापा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष बहुत शुभ संयोग है। राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त के दिन भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व भी है। जो, इस दिन के महत्व को दोगुना कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राखी मेंकिंग और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मेटेरियल से सुंदर राखियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्ड बनाये। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की बनाई राखियों व कार्डों का अवलोकन किया। इतना ही नहीं, अभिभावकों ने बच्चों की बनाई राखियों की खरीददारी भी की। प्रधानाचार्य आशा थापा ने बताया कि बच्चों की राखियों से प्राप्त धन को पंद्रह अगस्त के दिन दिव्यांग संस्था को भेंट किया जाएगा। इस मौके पर सपना, शर्मिला, अंजू, वर्षा, अमर, प्रताप, अब्दुल, प्रदीप कपिल, शांति देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें