ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछात्रों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

छात्रों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जौनसार-बावर परगने सहित पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। उन्होंने सेना के लिए सदा तत्पर रहने की शपथ भी...

छात्रों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 07 Dec 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाताजौनसार-बावर परगने सहित पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। उन्होंने सेना के लिए सदा तत्पर रहने की शपथ भी ली। राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में प्राध्यापक डा. सतीश चंद्र ने बताया कि यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन का संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह दिवस सर्वप्रथम 7 दिसंबर 1949 को मनाया गया था। उस दिन से आज तक यह दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। पछुवादून के राजकीय इंटर कालेज भीमावाला में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया गया। कुछ छात्रों ने चार्ट पर झंडे बनाएं तो कुछ छात्रों ने शहीद सैनिकों को याद किया। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को झंडा दिवस का महत्व बताया। उधर, प्राथमिक विद्यालय डोभरी में प्रधानाध्यापक शालिनी गौतम ने छात्र-छात्राओं को झंडा दिवस की सार्थकता के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही राइंका हरबर्टपुर, राइंका तिमली, राइंका बरोटीवाला, प्रावि विकासनगर, जूहा स्कूल एनफील्ड ग्रांट में सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। दौरान अशोक कुमार सिंह, नरेश कुमार, दीपा रानी, अर्चना रानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें