ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरवेतन की राह ताक रहे एसएसए के शिक्षक

वेतन की राह ताक रहे एसएसए के शिक्षक

सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने समस्याएं आ रही...

वेतन की राह ताक रहे एसएसए के शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 11 Feb 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षकों को नहीं मिला जनवरी को वेतन शिक्षकों ने शीघ्र भुगतान करने की मांग की विकासनगर। हमारे संवाददातासर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने समस्याएं आ रही हैं। शिक्षकों का कहना है कि ट्रेजरी से एक सप्ताह पहले ही बिल पास हो चुका है, लेकिन विभागीय खामियों के कारण वेतन शिक्षकों के खाते में नहीं पहुंचा है। शिक्षकों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि अक्सर विभागीय गलतियों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। जनवरी माह का वेतन नहीं मिलने से इन दिनों उन्हें आयकर जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने में भी देरी हो रही है। फरवरी माह में आयकर के चलते बचत की सीमा को पूरा करना होता है। इसके साथ ही कई अन्य काम भी वेतन के अभाव में पूरे नहीं हो पा रहे हैं। बच्चों की परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी इन दिनों परिवार पर खर्च का बोझ बढ़ जाता है। बताया कि ब्लाक में जूनियर और प्राथमिक स्तर के तीस से अधिक विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रहे हैं। जिनमें तैनात किसी भी शिक्षक को अभी तक वेतन नहीं मिला है। विभागीय अधिकारी भी वेतन आहरित नहीं होने के कारण नहीं बता रहे हैं। शिक्षकों ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है। उधर, खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें