ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरगीत संध्या में अज्जू तोमर के गीतों पर थिरके ग्रामीण

गीत संध्या में अज्जू तोमर के गीतों पर थिरके ग्रामीण

टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर व मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को...

टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर व मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को...
1/ 2टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर व मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को...
टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर व मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को...
2/ 2टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर व मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 19 Oct 2018 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

टौंस वैली संघ कोटी कॉलोनी के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। लोक गायक अज्जू तोमर और मनोज सागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कोटी कॉलोनी में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक गीत संध्या का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी भगत सिंह चौहान ने किया। उन्होंने क्षेत्रीय संस्कृति की प्रशंसा करते हुए इसके उत्थान को प्रयास करने की बात कही। उन्होंने टौंस वैली के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के आयोजनों पर भी जोर दिया। इसके बाद सुर सम्राट सीताराम चौहान, श्याम कुंवर, संतराम कुंवर व सुरेन्द्र राणा ने सामुहिक देव वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। हिमाचल प्रदेश के गायक अजब चौहान ने नाटी नाटी मेरा हिमाचल बड़ा बांका.. गीत की प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इनके बाद लोक प्रिय गायक मनोज सागर ने चुनू भाई जी.., घोटा समानिए.. आदि गीतों पर खूब तालियां बटोरी। युवा दिलों की धड़कन लोक गायक अज्जू तोमर ने भी कुणो होंदी मेरे सपनो की राणी.., पंद्रह गते फागुणा.. आदि गीतों से शमां बांधा। उनके गीतों की प्रस्तुति पर मौजूद दर्शक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सके। कार्यक्रम में विशाल तोमर व शिवानी नेगी ने भी अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर श्याम सिंह चौहान, उर्मिला चौहान, गजेन्द्र जोशी, भीम सिंह चौहान, शांति राम चौहान, राजेन्द्र नेगी, कर्म सिंह, अमित नेगी, बलबीर सिंह, सूरत सिंह चौहान, कुंवर सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें