ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकरंट लगने पर सुरक्षाकर्मी की मौत

करंट लगने पर सुरक्षाकर्मी की मौत

रानीपुर कोतवाली के शिवालिक नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक सुरक्षाकर्मी की हीटर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक सैंजी पौड़ी गढ़वाल का रहने...

करंट लगने पर सुरक्षाकर्मी की मौत
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 05 Jul 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर कोतवाली के शिवालिक नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक सुरक्षाकर्मी की हीटर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक सैंजी पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। योगेंद्र भंडारी 28 पुत्र शिवराज बीते वर्ष हरिद्वार काम की तलाश में आया था। सिडकुल की कंपनी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी मिलने के बाद वह शिवालिक नगर स्थित एक घर में किराए के कमरे में रहने लगा। सोमवार रात सुरक्षाकर्मी खाना खाकर सो गए। मंगलवार की सुबह गेट नहीं खोलने पर पास के मकान में रहने वाला सुरक्षाकर्मी का साडू भाई अशोक पुरी उसके कमरे में गया। देखा कि वह हीटर के ऊपर गिरा हुआ है। बिजली बंद कर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इन दिनों सुरक्षाकर्मी का परिवार पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने गांव गया हुआ है। रानीपुर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक सिडकुल की एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें