ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता क्षेत्र में गिरे बर्फ के फोहे, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

चकराता क्षेत्र में गिरे बर्फ के फोहे, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

बुधवार शाम से खराब मौसम के बाद से चकराता व आसपास की इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। देर शाम लोखंडी में बर्फबारी भी शुरू हुई। इतना ही नहीं, चकराता में भी हल्के बर्फ के फोहे भी गिरे। लगातार...

चकराता क्षेत्र में गिरे बर्फ के फोहे, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 17 Jan 2020 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताबुधवार शाम से खराब मौसम के बाद से चकराता और आसपास की इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। देर शाम लोखंडी में बर्फबारी भी शुरू हुई। चकराता में भी हल्के बर्फ के फोहे भी गिरे। लगातार बारिश और ऊंचे इलाकों में जारी बर्फबारी के चलते पूरा क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। गुरुवार दोपहर बाद से ही मौसम ने करवट बदली थी। देर शाम अचानक आसमान में काले बादल घिर आए। जिसके बाद रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह भी क्षेत्र में बारिश हुई। देर शाम क्षेत्र की ऊंची चोटियों लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, मोयला टॉप, व्यास शिखर आदि पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गयी। खबर लिखे जाने तक ऊंची चोटियों पर 4 से 6 इंच तक बर्फबारी होने की सूचना है। वहीं, चकराता में भी शाम के समय हल्के बर्फ के फोहे गिरे। लेकिन, अच्छी बर्फ न गिरने के कारण बर्फ जम नहीं सकी। हालांकि बर्फ के फोहे गिरने के साथ बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के चलते पूरा क्षेत्र भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है। तापमान अधिकतम 5 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 पहुंचने से लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं। ठंड से बचने के लिए लोगों को अंगीठी, हीटर और अलाव का सहारा भी लेना पड़ रहा है। उधर, बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते शाम के समय कई पर्यटक भी चकराता पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें