ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति के तहत त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन मेंमें आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। कथा स्थल पर वैदिक रीति नीति एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की...

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 24 Sep 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति के तहत त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा स्थल पर वैदिक रीति नीति एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई। कथा व्यास आचार्य पवन नंदन महाराज ने श्रद्धालुओं से भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की बात कही।जैन अतिथि भवन में प्रारम्भ हुई भागवत कथा से पूर्व नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में स्थानीय महिलाओं सहित पुरुषों व बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। गीता भवन मंदिर से प्रारम्भ कलश यात्रा पहाड़ी गली चौक, विनोद पुन चौक, अस्पताल मार्ग, 28 फीटा मार्ग, सिनेमा गली होते हुए त्रिशला जैन अतिथि भवन स्थित कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। जहां कथा व्यास ने कलश स्थापित कराने के बाद कथा का वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को कलयुग में भागवत कथा के श्रवण से मिलने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। कथा में अध्यक्ष प्रवीन गर्ग, सतीश जैन, अनिल गुप्ता, सविता गर्ग, राजकुमार जैन, एकांश, राकेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सुभाष सिंघल, राजेन्द्र गुप्ता, दीपा गुप्ता, सुमित्रा गोयल, विमलेश वर्मा, कमल मित्तल, संदीप महावर, रविंद्र अग्रवाल, शिव कुमार गर्ग, टीसी गुप्ता, अजय कुमार, रामकुमार गुप्ता, मोहित अग्रवाल, डॉ. प्रवेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें