पछुवादून में सोमवार को सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। 235 लोगों की जांच की गई। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि सोमवार को कुल 104 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 66 आरटी-पीसीआर जांच, 29 एंटीजन टेस्ट और नौ ट्रू नेट जांच की गई। बताया कि कुछ दिन पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट में अंबाड़ी, सभावाला-माजरी, गुडरिच और गुरुद्वारा गली से एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। दूसरी ओर, सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि सोमवार को 82 लोगों की आरटी-पीसीआर और 49 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए। एंटीजन टेस्ट के दौरान बनियावाला से एक और थापड़वाला से दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्कों की पहचान की जा रही है।
अगली स्टोरी