ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहरिपुर और कालसी में लगाएं जाएं सेंसर स्पीड मीटर

हरिपुर और कालसी में लगाएं जाएं सेंसर स्पीड मीटर

कालसी क्षेत्र व्यापारियों और ग्रामीणों ने हरिपुर और कालसी में एनएच पर सेंसर स्पीड मीटर लगाने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन स्थानीय लोगों ने लोनिवि...

हरिपुर और कालसी में लगाएं जाएं सेंसर स्पीड मीटर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 11 Nov 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी क्षेत्र व्यापारियों और ग्रामीणों ने हरिपुर और कालसी में एनएच पर सेंसर स्पीडमीटर लगाने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन स्थानीय लोगों ने लोनिवि एनएच खंड के मुख्य अभियंता को भेजा है।

शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है। जबकि हरिपुर से कालसी के बीच कई छोटे बड़े शिक्षण संस्थान हैं। इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं एनएच से होकर ही गुजरते हैं। एनएच पर अक्सर वाहनों की गति काफी तेज होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों की गति नियंत्रित करना जरूरी है। इसके लिए हरिपुर और कालसी बाजार के बीच सेंसर स्पीड मीटर लगाए जाने चाहिए, जिससे वाहनों की गति को मापा जा सके। ज्ञापन भेजने वालों में सुनील वर्मा, लायक राम, पूरण चंद, मालती देवी, रेखा देवी, बचन सिंह, दया नेगी, दिगपाल तोमर आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें