ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबदरीनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना

बदरीनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना

उत्तराखंड सरकार की पं. दीनदयल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन चार दिवसीय यात्रा योजना के तहत साहिया क्षेत्र से दूसरा जत्था बदरीनाथ धाम के लिऐ रवाना हुआ। इसमें 34 बुर्जुगों ने अपना नामांकन कराया, जिनमें...

बदरीनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 13 Nov 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड सरकार की पं. दीनदयल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन चार दिवसीय यात्रा योजना के तहत साहिया क्षेत्र से दूसरा जत्था बदरीनाथ धाम के लिऐ रवाना हुआ। इसमें 34 बुर्जुगों ने अपना नामांकन कराया, जिनमें से 8 लोग किसी कारण यात्रा पर नहीं जा सके। सोमवार सुबह 7 बजे ग्राम प्रधान नेवी मोहन लाल शर्मा और ग्राम प्रधान उदपाल्टा सतपाल राय के साथ व्यापार मंण्डल अध्यक्ष विनोद भसीन ने यात्रियों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा करने वाले बुर्जुग इस यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे। क्षेत्रीय लोगों ने यात्रियों को तिलक करने के बाद फूल मालाएं पहनाकर यात्रा पर भेजा। यात्रा दल में श्याम सिंह, नारायण दत्त शर्मा, संतराम जोशी, सीताराम जोशी, केशूराम, प्रताप दत्त, बहादुर सिंह, मोहर सिंह, बिपारू, सोहन सिंह, गुंता देवी, ध्यानू दास, गुमान सिंह, मेहर सिंह, सबल सिंह, संतराम, भवान दास, ध्यान सिंह, दशू, विशन सिंह, धर्म सिंह, कुंवर सिंह, हरिराम, तोताराम, छानू, ढेमियां दास, खड़क सिंह, आनंद सिंह, मुन्ना सिंह व चमन सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें