ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरएसडीएम ने खुलवाया बौसान गांव में विवादित रास्ता

एसडीएम ने खुलवाया बौसान गांव में विवादित रास्ता

विकासखंड के बौसान गांव में विवादित रास्ते को शनिवार शाम एसडीएम ने खुलवा दिया। ग्रामीणों ने मामले में मंगलवार सुबह उन्हें शिकायत की थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने खुद स्थलीय निरीक्षण कर रास्ते को...

एसडीएम ने खुलवाया बौसान गांव में विवादित रास्ता
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 23 Nov 2019 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। हमारे संवाददाताविकासखंड के बौसान गांव में विवादित रास्ते को शनिवार शाम एसडीएम ने खुलवा दिया। ग्रामीणों ने मामले में मंगलवार सुबह उन्हें शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने खुद स्थलीय निरीक्षण कर रास्ते को आम जनता के लिए सुचारू करवाया। शनिवार शाम बौसान गांव पहुंची एसडीएम अपूर्वा सिंह ने ग्रामीणों के साथ अवरुद्ध किए गये मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर फोटोग्राफी के साथ मार्ग अवरुद्ध करने की जानकारी भी ली। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों व कर्मचारियों की मदद से मार्ग पर डाली गई खनिज सामग्री, पत्थर आदि को हटवाकर आवागमन सुचारू भी कराया। एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों ने मार्ग को किसी व्यक्ति द्वारा अवरूद्ध किए जाने की शिकायत की थी। जिस पर उक्त विवादित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मार्ग पर उप खनिज डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया था। जिससे आवागमन बाधित हो गया था। मार्ग से उप खनिज सामग्री हटवाकर आवागमन सुचारू करा दिया गया है। इसके बाद भी यदि, किसी ने मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया, तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चंद्र विजय सिंह, गंभीर सिंह, मिजान सिंह, श्याम सिंह, अतर सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें