ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसंदीप बने पछुवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

संदीप बने पछुवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

पछुवादून बार एसोसिएशन के चुनाव में संदीप बर्तवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि अमित कुमार चौहान ने सचिव पद पर जीत हासिल की है। मंगलवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के...

संदीप बने पछुवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 17 Apr 2018 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पछुवादून बार एसोसिएशन के चुनाव में संदीप बर्तवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि अमित कुमार चौहान ने सचिव पद पर जीत हासिल की है। मंगलवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और जमकर जश्न मनाया।पछुवादून बार एसोसिएशन के चुनाव में 223 में से 212 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए संदीप बर्तवाल को 140 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेश वर्मा को 60 मत ही मिल सके। इस दौरान तीन मत अवैध पाए गए। इस तरह संदीप बर्तवाल ने राजेश वर्मा को 71 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर शराफत अली ने 132 मत हासिल किए। जबकि संजय शर्मा को 78 मत मिले। दो मत अवैध पाए गए। शराफत अली ने 54 मतों से उपाध्यक्ष पद कब्जाया। सचिव पद पर अमित कुमार चौहान को 114 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनीस त्यागी को 98 मत मिले। सचिव पद पर अमित चौहान ने 15 मतों से जीत हासिल की। सह सचिव पद पर नरेश चौहान ने 136 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष कुमार मुल्तानी (71 मत) को 65 मतों के अंतर से हराया। इस दौरान पांच मत अवैध पाए गए। कोषाध्यक्ष पद पर महावीर सिंह चौहान ने 128 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार गौतम (81 मत) को 47 मतों से पराजित किया। जबकि तीन मत अवैध पाए गए। ऑडिटर पद पर मयंक सेमवाल, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुमनलता, कार्यकारिणी सदस्य पद पर नितिन वर्मा, मुकेश राठौर, सुमेंद्र सैनी और लोकेश शर्मा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया। चुनाव अधिकारी धीर सिंह आजाद और गोपाल दत्त कंडवाल ने शांतिपूवर्क चुनाव संपन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें