कटापत्थर में लगातार हो रहे हादसे, सुरक्षा के इंतजाम नहीं
विकासनगर, संवाददाता। विकासनगर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में नदी-नहरों में लोगों के डूबने से लगातार हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके सुरक्षा के कोई इंतजाम

विकासनगर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में नदी और नहरों में लोगों के डूबने से लगातार हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। खासकर कटापत्थर क्षेत्र में हर साल औसतन तीन से चार लोगों की डूबने से मौत होती है। कुछ माह पहले कटापत्थर में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते होली पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। गर्मियों की दस्तक के साथ ही पछवादून और जौनसार बावर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी नदी, नहरों और गदेरों में नहाने के लिए उतरते हैं। जहां वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। कटापत्थर पर्यटन स्थल की ही बात करें तो यहां गर्मियों में लोगों का तांता लगा रहता है। यहां नहाने के दौरान कई लोग गहराई में उतर जाते हैं और डूब जाते हैं। हालांकि, डाकपत्थर और चकराता में एसडीआरएफ की टुकड़ी तैनात हैं, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में देरी की चलते समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाता है। हालांकि यहां जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग जान को जोखिम में डालकर हादसों के लिए संवेदनशील स्थलों पर स्नान करते हैं। पछुवादून विकास मंच के संयोजक अतुल शर्मा का कहना है कि कटापत्थर में जल पुलिस, एसडीआरएफ की स्थायी चौकी खुलनी चाहिए। साथ ही पुलिस को हादसे वाले स्थल को चारों और से बंद कर वहां पर्यटकों को जाने से रोकना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।