ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरलो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान

लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान

विकासखंड के लोहारी गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों के घरेलू काम काज प्रभावित होने के साथ घरों में रखे इलैक्ट्रोनिक्स सामान शोपीस का काम कर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने...

लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 18 Aug 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड के लोहारी गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों के घरेलू काम काज प्रभावित होने के साथ घरों में रखे इलेक्ट्रोनिक्स सामान शोपीस बनकर रह गया है। परेशान ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता को ज्ञापन भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा में लम्बे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। गांव में 46 कनेक्शन हैं, और गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लगाया गया है। जिससे गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से गांव के लिए बड़ा ट्रांसफार्मर बदलने के साथ गांव के नजदीक स्थापित कराने की गुहार लगाई है। पत्र भेजने वालों में उप प्रधान सब्बो देवी, शेर सिंह चौहान, रणजीत, जीत सिंह, फतेह सिंह, शूरवीर सिंह, किशन सिंह, फकीरु, कुंवर सिंह, कुमपाल भारती, राम सिंह, मातवर सिंह, श्याम सिंह राणा आदि शामिल रहे। उधर, संपर्क करने पर एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर तत्कार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें