ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगररोटरी क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान

रोटरी क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान

समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयासरत रोटरी दून विकास ने शुक्रवार को यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया। क्लब की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गाड़ियों पर निशुल्क रिफलेक्टर भी...

रोटरी क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 13 Jul 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयासरत रोटरी दून विकास ने शुक्रवार को यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। क्लब की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गाड़ियों पर निशुल्क रिफलेक्टर भी लगाए गये। यातायात सतर्कता अभियान के तहत रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में जागरूकता फैलाई। क्लब पदाधिकारियों ने मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट और व्यवसायिक गाड़ियों को रोककर निशुल्क रिफलेक्टर लगाए। इतना ही नहीं, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित भी किया। क्लब अध्यक्ष अजय धमीजा ने कहा कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की अवहेलना तथा सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का पालन न करना है। यदि हम निर्धारित गति में वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें ओर गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग न करें तो बहुत हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने अभियान में सहयोग निभाने पर कोतवाली पुलिस और चौकी पुलिस का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर कोतवाल एसएस नेगी, चौकी इंचार्ज नीरज चौधरी, उप मंडलाध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदीप पोत्रा, राजीव चावला, रोहित गुप्ता, संजीव राणा, आशीष गुप्ता, अरुण साहनी, दीपक मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें