ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लिया संकल्प

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लिया संकल्प

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं ने स्वनिर्मित कपड़े के बैग ग्रामीणों और व्यापारियों को...

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 05 Oct 2019 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताश्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं ने स्वनिर्मित कपड़े के बैग ग्रामीणों और व्यापारियों को वितरित करने का निर्णय लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केएल तलवाड़ ने सभी प्राध्यापकों और छात्र-छत्राओं को प्लास्टिक के उन्मूलन की शपथ दिलाई। प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक छात्र गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी मुहैया कराएगा।प्राचार्य ने हस्तनिर्मित कागज के थैले के सैंपल छात्राओं को दिखाते हुए कहा कि बिना किसी अतिरिक्त लागत के वे पुराने कपड़ों से आकर्षक थैला बना सकती हैं जो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली का सर्वोत्तम विकल्प होगा। प्राचार्य ने बताया कि डा.सीमा पुंडीर के निर्देशन में सभी छात्राएं पुराने कपड़े से कैरी बैग बनायेंगी और उनकी प्रदर्शनी भी महाविद्यालय में लगाई जायेगी। प्रोत्साहन हेतु सर्वश्रेष्ठ तीन छात्राओं को आकर्षक हस्तनिर्मित थैले बनाने के लिए पुरस्कृत भी किया जायेगा। अन्य प्राध्यापकों ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से पर्यावरण को होने वाली नुकसान की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें