हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने लोनिवि को शिकायत भेजी है। ठेकेदार द्वारा मानकों का पालन न करने के कारण डामर उखड़ रहा है,...

त्यूणी, संवाददाता। हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लोनिवि से की है। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने एई से रिपोर्ट तलब की है। दो प्रदेशों को जोड़ने वाले हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर इन दिनों क्वानू से मीनस की तरफ डामरीकरण कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार की ओर से मानकों को ताक पर रखकर डामर बिछाया जा रहा है। डामर बिछाने के बाद उखड़ जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि दो प्रदेशों के लोगों का दिन-रात इस सड़क से आना-जाना है। लोक निर्माण विभाग साहिया डिविजन की लापरवाही से सड़क डामरीकरण कार्य ठीक तरीके से नहीं हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण शूरवीर सिंह राणा, दीवान सिंह तोमर, बलबीर सिंह, मातबर सिंह, रमेश सिंह, शंकर शाही, चैतराम गौड, विरेन्द्र गौड, सतन सिंह, भगतराम, सूरत सिंह ने अधिशासी अभियंता को शिकायत भेजकर मानकों के अनुरूप डामरीकरण कार्य कराने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोनिवि ने कार्य ठीक नहीं कराया तो उच्च स्तर पर शिकायत कर विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया डिविजन रचना थपलियाल ने बताया कि घटिया डामरीकरण कार्य का संज्ञान लेते हुए एई से रिपोर्ट मांगी गई है। ठेकेदार को नोटिस देकर मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।