ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरलावारिस पशुओं से निजात दिलाने की गुहार

लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की गुहार

कालसी। विकासखंड अंतर्गत धोईरा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया कि पिछले दिनों से बाहरी लोग गाड़ियों के...

लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की गुहार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 04 Jan 2020 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। विकासखंड अंतर्गत धोईरा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया कि पिछले दिनों से बाहरी लोग गाड़ियों के माध्यम से उनके गांव व आसपास के इलाकों में पशुओं को छोड़कर जा रहे हैं। जोकि, उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि क्षेत्र में लगातार लावारिश पशुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिससे किसानों के सामने खेती बाड़ी करने का संकट खड़ा हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में दिग्विजय सिंह चौहान, साहिब सिंह, अरविंद, नीटू, विक्रम सिंह, राजेश, गुड्डू आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें