ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअराध्य देव चालदा महाराज के दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु

अराध्य देव चालदा महाराज के दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु

हिमाचल प्रदेश के थरोच से 32 वर्ष बाद कोटी कनासर में विराजे चालदा महाराज के दर्शनों को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रविवार को सुबह से देर रात तक गांव चालदा महाराज के दर्शानार्थ गांव में सैंकडों लोग...

अराध्य देव चालदा महाराज के दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 02 Dec 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाताहिमाचल प्रदेश के थरोच से 32 वर्ष बाद कोटी कनासर में विराजे चालदा महाराज के दर्शनों को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रविवार को सुबह से देर रात तक गांव में चालदा महाराज के दर्शनार्थ सैंकडों लोग पहुंचे। गत 30 नवम्बर को एक वर्ष के प्रवास पर कोटी गांव पहुंचे चालदा महाराज के दर्शनों को लगातार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रविवार को छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव पहुंचकर देवता के दर्शन किए। दूर दराज के गांवों से दिनभर श्रद्धालु देवता के दर्शनों को पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से देवता की पालकी व छत्तर के दर्शन कर मन्नतें मांगी। वजीर दीवान सिंह राना ने बताया कि एक वर्ष तक देवता गांव में प्रवास पर रहेंगे। बताया कि गांव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने ठहरने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर दिन श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस मौके पर फतेह सिंह स्याणा, शमशेर सिंह, पूरण सिंह, संजय सिंह, काशीराम, प्रताप सिंह, खजान सिंह, चंद्रदत्त, पूरण, कृपाल सिंह, राम सिंह, मेहर सिंह, बलबीर चौहान, सरदार सिंह आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें