ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरतीन माह से वेतन को तरसे रमसा के शिक्षक

तीन माह से वेतन को तरसे रमसा के शिक्षक

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने अविलंब वेतन देने की मांग की...

तीन माह से वेतन को तरसे रमसा के शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 03 May 2019 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने अविलंब वेतन देने की मांग की है।शुक्रवार सुबह नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में रमसा शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिक्षकों ने प्रमुख रूप से तीन माह से वेतन न मिलने की मांग उठाई। शिक्षकों ने कहा कि रमसा के तहत कार्यरत शिक्षकों को तीन-तीन माह तक वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे शिक्षकों को खासी आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पूर्व में भी कई बार वेतन का समय से भुगतान किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों ने अविलंब वेतन दिए जाने की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष डबराल ने कहा कि यदि, एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों को वेतन नहीं मिला, तो शिक्षक सपरिवार सड़कों पर उतरने को विवश होंगे। उन्होंने अपनी मांगों के निस्तारण को शिक्षकों से एकजुट होने का आह्वान भी किया। बैठक में भगवान सिंह रावत, एसएस कुशवाहा, राकेश मोहन गुसाईं, दिनेश भंडारी, हरीश पाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें