ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगर रायबरेली के युवक की टौंस नदी में डूबने से मौत

रायबरेली के युवक की टौंस नदी में डूबने से मौत

कालसी और पांवटा थाना क्षेत्र की सीमा पर सहस्रधारा घूमने आए पांवटा की एक कंपनी में कार्यरत श्रमिक की टौंस नदी में डूब जाने से मौत हो गयी। कालसी और पांवटा पुलिस ने मृतक के शव को रेस्क्यू अभियान चलाकर...

 रायबरेली के युवक की टौंस नदी में डूबने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 09 Nov 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी और पांवटा थाना क्षेत्र की सीमा पर सहस्रधारा घूमने आए पांवटा की एक कंपनी में कार्यरत श्रमिक की टौंस नदी में डूब जाने से मौत हो गयी। कालसी और पांवटा पुलिस ने मृतक के शव को रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी से बाहर निकाला। पांवटा पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। हिमाचल विधानसभा के लिए मतदान के चलते हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को सभी सरकारी और गैर सरकार विभागों में सार्वजनिक अवकाश रहा। जिसके चलते पांवटा की एक कंपनी में काम करने वाले चार पांच श्रमिक घूमने के लिए सहस्रधारा के लिए रवाना हुए। सभी अपने साथ खाना पीना लेकर आये थे। दोपहर में सभी दोस्त सहस्रधारा में बैठकर खाना खाने लगे। तभी एक श्रमिक शैलेंद्र कुमार मौर्य (26वर्ष )पुत्र रामकुमार मौर्य निवासी घुरवाड़ा रायबरेली यूपी टौंस नदी में नहाने के लिए चल दिया। जहां टौंस नदी के तेज बहाव में वह कुछ दूर बहने के बाद नदी में डूब गया। साथियों की सूचना पर कालसी और पांवटा पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ कालसी रितुराज सिंह ने बताया कि कालसी और पांवटा पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। बताया कि हिमाचल का क्षेत्र होने के कारण हिमाचल पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें