ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअवैध पातन मामले में वन विभाग पर उठाए सवाल

अवैध पातन मामले में वन विभाग पर उठाए सवाल

बाड़वाला के राजावाला में बड़े पैमाने पर हुए हरे पेड़ों के अवैध पातन मामले में न्यायालय में याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने वन विभाग की भूमिका पर भी...

अवैध पातन मामले में वन विभाग पर उठाए सवाल
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 28 Oct 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बाड़वाला के राजावाला में बड़े पैमाने पर हुए हरे पेड़ों के अवैध पातन मामले में न्यायालय में याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने वन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। याचिका दायर करने वाले राकेश उत्तराखंडी ने गुरुवार को विकासनगर में मीडिया को जारी बयान में बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी में वन विभाग ने बताया कि चौहड़पुर रेंज के राजवाला में 552 हरे वृक्षों का पातन हुआ है और कुल पांच कुंतल लकड़ी इन पेड़ों से बरामद हुई है। कहा कि वन विभाग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार एक पेड़ से सिर्फ एक किलो लकड़ी ही बरामद हुई। उन्होंने कहा कि आखिर भारी मात्रा में लकड़ी कहां चली गई, जो लकड़ी मौके पर पड़ी हुई है, उसे भी वन विभाग नहीं उठा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें