यंग माउंटेन क्लब के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर चकराता अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर और ओपीडी उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र के माध्यम से क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं। वर्तमान में अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टरों के साथ सर्जन भी तैनात हैं, लेकिन उनके पास जरूरी उपकरण और ऑपरेशन थियेटर न होने से छोटी सी सर्जरी के लिए भी मरीजों को विकासनगर या देहरादून जाना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि केंद्र में संसाधनों के अभाव में प्लास्टर तक नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में समिति अध्यक्ष अमित जोशी, सचिव राजवीर राठौड़, कोषाध्यक्ष राहुल चांदना, जगदीश रावत, नरेंद्र चौहान, सुरजीत, राजेन्द्र चौहान, अनिल चांदना शामिल रहे।
अगली स्टोरी