Protest Demands Dismissal of Minister Ganesh Joshi Over Corruption Allegations मोर्चा ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsProtest Demands Dismissal of Minister Ganesh Joshi Over Corruption Allegations

मोर्चा ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

- तहसील प्रशाासन के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन को सौंपा ज्ञापन विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रद

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 21 June 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
मोर्चा ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बर्खास्त करने की मांग की। मोर्चा ने इस संबंध में तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री गणेश जोशी की ओर से लगातार घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। उससे सरकार व प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही है। ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से निकाल बाहर करना चाहिए। नेगी ने कहा कि मंत्री ने सबसे पहले घोटालेबाज उद्यान निदेशक बवेजा को सीबीआई जांच से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करवाई।

आय से अधिक मामले में न्यायालय ने सरकार से इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर सहमति मांगी गई। लेकिन शासन द्वारा इनको अभय दान दे दिया गया। राज्यपाल से उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही उनके घोटालों, आय से अधिक संपति की सीसीबीआई जांच कराने की मांग भी की है। प्रदर्शनकारियों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, महिपाल सिंह रावत, राम सिंह तोमर ,हाजी असद, अनिल आर्य, सरोज गांधी, मोहम्मद इस्लाम, परवीन, नरेंद्र तोमर, मान चंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह, यूनुस, जयकृत नेगी, बिल्लू गिल्बर्ट, विक्रम पाल, कुंवर सिंह नेगी, मुकेश पसपोला, सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।