ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरशराब की दुकान के विरोध में धरना

शराब की दुकान के विरोध में धरना

लक्ष्मीपुर चौक पर अंग्रेजी शराब की दुकान के खिलाफ महिला संघर्ष समिति का आंदोलन दो माह पूरे होने को हैं। लेकिन अब तक प्रशासन ने दुकान को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया। जिससे महिला संघर्ष समिति में आक्रोश...

शराब की दुकान के विरोध में धरना
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 30 Jul 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्ष्मीपुर चौक पर अंग्रेजी शराब की दुकान के खिलाफ महिला संघर्ष समिति का आंदोलन दो माह पूरे होने को हैं। लेकिन अब तक प्रशासन ने दुकान को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया। जिससे महिला संघर्ष समिति में आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं ने धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रशासन व आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दो मई को लक्ष्मीपुर में शराब की दुकान खुलने के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने आंदोलन शुरु किया। उसके बाद से आंदोलन लगातार जारी है। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान अन्य स्थान के लिए स्वीकृत की गयी थी। लेकिन आबकारी विभाग व तहसील प्रशासन की मिली भगत से शराब की दुकान को स्वीकृत स्थान के बजाय लक्ष्मीपुर चौक पर खोला गया है। जिसके चलते उन्हे विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रहा है दूसरी ओर गांव गांव में शराब की दुकान खोलकर लोगों के घरों तक शराब परोशने का काम सरकार कर रही है। कहा कि सरकार व प्रशासन उनके आंदोलन की चाहे जितने अनदेखी करे। लेकिन जब तक शराब की दुकान नहीं हटती तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगी। कहा कि शराब की दुकान को लक्ष्मीपुर चौक से हटाकर ही वे चैन की सांस लेंगी। प्रदर्शनकारी महिलाओं में उक्रांद के ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर भंडारी, ग्राम प्रधान रीना डोगरा, भारती राणा, शांति रावत, रोशनी गुलेरिया, रोशनी राठौर, सविता थापा, सुनीता थापा, कांता गुरुंग, अनिता लामा, कमला देवी, रूपा गुरुंग, रूपाराना, सुमित्रा, कोशल्या, शिक्षा, पूनम थापा, प्रेमो देवी, कस्तुरी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें