ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबारह नाली में उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट

बारह नाली में उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट

चमोली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है । पुलिस ने 12 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई ...

बारह नाली में उगाई गई भांग की खेती को किया नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीFri, 29 Apr 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपेश्वर, संवाददाता।

चमोली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 12 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गयी भांग की फसल को नष्ट किया है।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि चमोली पुलिस को गोपनीय सूत्रो से जानकारी मिली कि राजस्व क्षेत्र ग्राम परता व बमोतिय देवाल तहसील थराली में विभिन्न स्थानों पर अवैध भांग की खेती की जा रही है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को पुलिस टीम, राजस्व पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम पारथा गांव पहुंची। वहां 12 नाली में भांग की खेती थी मौके पर राजस्व की टीम को बुलाया गया तो अभिलेखों में भू-स्वामी महिपाल सिंह के नाम पर जमीन दर्ज है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है। अवैध रूप से उगायी गयी 12 नाली भांग की खेती को पूर्ण रूप से नष्ट किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें