ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरस्कूलों की छुट्टी के दौरान बाईपास कोतवाली रोड पर जाम की समस्या

स्कूलों की छुट्टी के दौरान बाईपास कोतवाली रोड पर जाम की समस्या

बाईपास कोतवाली रोड पर बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण के चलते सुबह स्कूलों के शुरु होने के समय व छुट्टी के दौरान लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पडता है। मार्ग पर वाहनों के जाम के चलते लोगों को...

स्कूलों की छुट्टी के दौरान बाईपास कोतवाली रोड पर जाम की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 19 Dec 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बाईपास कोतवाली रोड पर बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण के चलते सुबह स्कूलों के शुरू होने के समय और छुट्टी के दौरान लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर वाहनों के जाम के चलते लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।विकासनगर स्थित तीन किमी लंबा बाईपास कोतवाली मार्ग मुख्य बाजार से शुरू होकर विकास खंड मुख्यालय तक जाता है। इस मार्ग का निर्माण नब्बे के दशक में हुआ था। तब मार्ग की चौड़ाई 35 फीट से अधिक थी। लेकिन, मार्ग के दोनों ओर लोगों ने धीरे-धीरे अतिक्रमण शुरू कर दिया। अब हालत यह है कि अतिक्रमण के चलते मार्ग की चौड़ाई 15 फीट से भी कम रह गई है। इस मार्ग के दोनों ओर करीब आधा दर्जन से अधिक बड़े स्कूल हैं। प्रत्येक स्कूल में डेढ़ हजार से लेकर तीन हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। सुबह स्कूल खुलने के समय और दोपहर में छुट्टी के समय मार्ग पर जहां स्कूलों के छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है, वहीं मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग दोपहिया और चार पाहिया वाहनों से आवागमन करते हैं। ऐसे में मार्ग पर घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। इस दौरान छात्र-छात्राओं से लेकर आवागमन करने वाले लोगों को घंटों तक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम के दौरान वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से छात्र-छात्रायें औरअन्य लोग चोटिल हो जाते हैं। मार्ग के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हरफूल महावर का कहना है कि पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में था, जिस कारण पालिका अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई। अब यह क्षेत्र पालिका के अंतर्गत आ गया है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें