बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से जौनसार बावर में घंटों गुल रही बिजली
चकराता, संवाददाता।र दोपहर से डाकपत्थर के समीप 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने कारण जौनसार बावर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिसके चलते क्

शनिवार दोपहर से डाकपत्थर के समीप 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने कारण जौनसार बावर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। लाइन में फाल्ट आ जाने से शनिवार को चकराता, सहिया, कालसी, सावडा व त्यूणी क्षेत्र के 250 से अधिक गांवों, कस्बों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति ठप होने से खासकर व्यापारियों को खासी परेशानी हुई। गृहणियों को भी रोजमर्रा के कार्य निपटाने में परेशानी आई। साथ ही चकराता घूमने आए पर्यटक व होटल व्यवसाई भी परेशान रहे। लाइन में फॉल्ट आने से चकराता छावनी क्षेत्र समेत पुरोड़ी, क्वासी, लागापोखरी, मागटी, मोहना, रावना, सावरा, सुजऊ, मयरावना, पाटी, बुरास्वा, बंगोती, ठाना, टुंगरा, हयो, टगरी, मिंडाल, कुराड़, खनाड़, सिचाड़, व कालसी और सहिया क्षेत्र के सैकड़ों गांव में लाइट गुल रही। संपर्क करने पर जेई चकराता अशोक कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में डाकपत्थर के समीप खराबी आई थी। लाइन ठीक की जा रही है रात तक आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।