Power Outage in Jaunsar Bawar Area Due to Fault in 33 KV Line बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से जौनसार बावर में घंटों गुल रही बिजली, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPower Outage in Jaunsar Bawar Area Due to Fault in 33 KV Line

बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से जौनसार बावर में घंटों गुल रही बिजली

चकराता, संवाददाता।र दोपहर से डाकपत्थर के समीप 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने कारण जौनसार बावर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिसके चलते क्

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 15 March 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से जौनसार बावर में घंटों गुल रही बिजली

शनिवार दोपहर से डाकपत्थर के समीप 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने कारण जौनसार बावर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। लाइन में फाल्ट आ जाने से शनिवार को चकराता, सहिया, कालसी, सावडा व त्यूणी क्षेत्र के 250 से अधिक गांवों, कस्बों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति ठप होने से खासकर व्यापारियों को खासी परेशानी हुई। गृहणियों को भी रोजमर्रा के कार्य निपटाने में परेशानी आई। साथ ही चकराता घूमने आए पर्यटक व होटल व्यवसाई भी परेशान रहे। लाइन में फॉल्ट आने से चकराता छावनी क्षेत्र समेत पुरोड़ी, क्वासी, लागापोखरी, मागटी, मोहना, रावना, सावरा, सुजऊ, मयरावना, पाटी, बुरास्वा, बंगोती, ठाना, टुंगरा, हयो, टगरी, मिंडाल, कुराड़, खनाड़, सिचाड़, व कालसी और सहिया क्षेत्र के सैकड़ों गांव में लाइट गुल रही। संपर्क करने पर जेई चकराता अशोक कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में डाकपत्थर के समीप खराबी आई थी। लाइन ठीक की जा रही है रात तक आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।