ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहरबर्टपुर में पुलिस और पालिका ने हटाया अतिक्रमण

हरबर्टपुर में पुलिस और पालिका ने हटाया अतिक्रमण

हरबर्टपुर बाजार में चौकी पुलिस व नगर पालिका प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बाजार में फुटपाथ व बीच हाईवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते हरबर्टपुर बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती...

हरबर्टपुर में पुलिस और पालिका ने हटाया अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 17 Feb 2020 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हरबर्टपुर बाजार में चौकी पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बाजार में फुटपाथ और हाईवे पर अतिक्रमण के चलते हरबर्टपुर बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते हरबर्टपुर पुलिस और नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान पंद्रह व्यापारियों का चालान काटकर चार हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। हरबर्टपुर चौक से लेकर देहरादून हाईवे, सहारनपुर रोड और पांवटा रोड पर आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा फुटपाथ से लेकर हाईवे और मुख्य मार्गों के बीच अवैध अतिक्रमण कर ठेली फड आदि की दुकाने सजाना है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए हरबर्टपुर पुलिस नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें हरबर्टपुर चौक से देहरादून हाईवे, पांवटा रोड व सहारनपुर रोड पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस व पालिका की टीम व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ पर सजाई गयी दुकाने, ठेली फड वालों के द्वारा मार्ग के किनारे से लेकर बीच मार्ग तक स्थायी ठेली फड लगाकर सड़क का अतिक्रमण कर सजाये गये सामान को हटाया। इस दौरान पंद्रह दुकानदारों के चालान काटकर चार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चौकी प्रभारी रविप्रसाद कवि ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर सुरेंद्र कुमार सहित पालिका व पुलिस कर्मियों की टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें