ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपुलिस व फ्लाइंग स्क्वाईड टीम ने सवा लाख रुपये की नगदी पकड़ी

पुलिस व फ्लाइंग स्क्वाईड टीम ने सवा लाख रुपये की नगदी पकड़ी

थाना पुलिस व फ्लाइंग स्क्वाईड की संयुक्त टीम ने हिमाचल की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय बैरियर पर चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान एक कार सवार से करीब सवा लाख रुपये की नगदी...

पुलिस व फ्लाइंग स्क्वाईड टीम ने सवा लाख रुपये की नगदी पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 08 Apr 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कार चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा कार का पुलिस ने एमवी ऐक्ट में चालान कियाकालसी। हमारे संवाददाताथाना पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाइड की संयुक्त टीम ने हिमाचल की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय बैरियर पर चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान एक कार सवार से करीब सवा लाख रुपये की नगदी पकड़ी। नगदी को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। जिसे बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। कार का चालान का पुलिस ने एमवी ऐक्ट में चालान किया है।चुनाव आचार संहिता का पालन करने और निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कालसी थाना पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाइड की संयुक्त टीम हिमाचल की सीमा पर लालढांग में लगे अंतर्राज्यीय बैरियर पर वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी हिमाचल की ओर से एक कार आ रही थी। कार की तलाशी लेने पर उसके डैश बोर्ड पर एक लाख चौदह हजार सात सौ रुपये की नगदी बरामद की गयी। कार चालक से नगदी के बारे में पूछे जाने पर वह कोई जवान नहीं दिया। संयुक्त टीम ने नगदी को कब्जे में लेकर कार चालक विजय सिंह पुत्र रोहिदास निवासी भूडपुर थाना पटेलनगर देहरादून को हिरासत में लिया। जिसे पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया। एसओ कालसी विपिन बहुगुणा ने बताया कि कार को सीज कर दिया है। नगदी को एसडीएम कालसी के कार्यालय में दाखिल कर निर्वाचन विभाग, आयकर विभाग, एसएसपी कार्यालय देहरादून आदि को सूचना दे दी है। टीम में स्थेटिक टीम के कार्यपालक मजिस्ट्रेट अमित खंडूरी, एसआई संदीप पंवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें