ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहोली मिलन समारोह में कवियों ने बिखेरे कविताओं से रंग

होली मिलन समारोह में कवियों ने बिखेरे कविताओं से रंग

उद्योग व्यापार मंडल हरबर्टपुर की ओर से प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए होली को सौहार्दपूवर्क मनाने का संदेश...

होली मिलन समारोह में कवियों ने बिखेरे कविताओं से रंग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 08 Mar 2020 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाताउद्योग व्यापार मंडल हरबर्टपुर की ओर से प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए होली को सौहार्दपूवर्क मनाने का संदेश दिया। शनिवार को एक निजी पैलेस में समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने व्यापार मंडल की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों पर जोर दिया। इसके बाद कवि मदनलाल बिरला ने अपनी कविता जब चांद के गद्दारों ने भीड़ में नफरत, गोली तड़प के मां बहनों ने पूछा खेली क्यों यह खून की होली... से किया। कवि राजीव बडोनी ने अब के बरस रंग ऐसे लाएंगे, प्यार के बुला लिए होली मनाएंगे..., कवि महेंद्र निर्भीक ने होली हमारा पर्व भेंट के लाता है, कमाल हमारे दूर मन को मेल ऐसा करता है..., कवि सुरेश भारती ने मेरी अभिलाषा है कि यह सब का जीवन एक रंगोली हो..., पुष्पेंद्र त्यागी ने हकीकत से आंखें चुराने लगे, आईने में अब चेहरा छुपाने लगे... आदि कविताओं की प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, महामंत्री अमित कपिल, संतोष रावत, मुकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दिनेश कनौजिया, अमित रोहिला, सचिन गुप्ता, मनोज चौरसिया, संदीप शर्मा, संजय त्यागी, अंकुर गोयल, गुफरान अहमद, सुरेश भारती, सोमवती देश प्रेमी, ओजस्वी त्यागी आदि मौजूद रहे। नगर पालिका में खेली फूलों की होलीनगर पालिका परिषद विकासनगर की और से पालिका सभागार में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सभासदों और पालिका कर्मचारियों ने फूलों के साथ होली खेली। इस दौरान सभासदों ने गीत गाकर होली की खुशियां बांटी। गीतों की धुन पर पालिका अध्यक्ष भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाई। इस मौके पर ईओ बीएल आर्य, गिरीश सप्पल हनी, धर्मेन्द्र ठाकुर, गुड्डी देवी, लवलेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, पवन कुमार, दीपक, प्रदीप वर्मा, हरिलाल, गुलाब सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में भी मनाई होलीसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में शनिवार को होली कार्यक्रम की धूम रही। छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने रंगों के पर्व होली का जश्न धूमधाम से मनाया। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्र-छात्राओं को होली के महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर अवधेश, तपेन्द्र, कालिका प्रसाद, कमलेश, अखिलेश, चंदन, मोहित, दीपक, वीरपाल, सागर, हरीश, पंकज, हरीश, सुरेन्द्र, फकीर, ललित, सुषमा, कुसुम, मुकेश, पूजा, महेन्द्र, बसंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें