ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबॉक्सिंग बालिका वर्ग में अनीशा ने कविता को हराया

बॉक्सिंग बालिका वर्ग में अनीशा ने कविता को हराया

बॉक्सिंग संघ देहरादून की ओर से शेरपुर में चल रही जिला स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं। दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीओ बीएस धोनी ने...

बॉक्सिंग बालिका वर्ग में अनीशा ने कविता को हराया
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 20 Nov 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरपुर में आज खेले जाएंगे फाइनल मुकाबलेविकासनगर। हमारे संवाददाताबॉक्सिंग संघ देहरादून की ओर से शेरपुर में चल रही जिला स्तरीय सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं। दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीओ बीएस धोनी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। शेरपुर में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला वर्धन करते हुए खेल के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने की बात कही। इसके बाद खिलाड़ियों ने अंडर 12 और अंडर 14 वर्ग के विभिन्न मुकाबलों में अपना दम दिखाया। बालक और बालिका वर्ग में खेले गये विभिन्न मुकाबलों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रसंशनीय रहा। अंडर 12 बालिका वर्ग में अनीशा ने कविता को, साची ने बबीता और बालक वर्ग में श्रेयांश ने सौरभ और गोपाल ने मनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 बालक वर्ग में अभय ने निखिल, सुंदर ने रोशन और विकास ने साहिल को हराकर जीत दर्ज की। संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक दम दिखाया है। गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर सीमित अध्यक्ष जय शर्मा, रीना कुंवर, दुर्गा थापा, उमेश कुमार, बीएस रावत, पदम बहादुर, अनिल कंडवाल, प्रियंका, विवेक, तुषार, लविश, कुंवर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें