ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरग्रेडिंग बेल्ट टेस्ट परीक्षण में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ग्रेडिंग बेल्ट टेस्ट परीक्षण में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

माउंटेन मॉक्स एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट परिसर में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट, ब्राउन बेल्ट,...

ग्रेडिंग बेल्ट टेस्ट परीक्षण में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 28 Feb 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाता

माउंटेन मॉक्स एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट परिसर में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट, ब्राउन बेल्ट, यैलो बेल्ट, परपल आदि कलर बेल्ट के लिए अपना दम दिखाया।

रविवार सुबह एकेडमी परिसर में आयोजित बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कालसी भीम सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह और राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील ध्यानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि भीम सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए माशर्ल आर्ट के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने की बात भी कही। इसके बाद खिलाड़ियों ने विभिन्न कलर बेल्ट के लिए अपना शारीरिक और मानसिक परीक्षण दिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ शौर्य प्रताप ने ब्लैक, कृष्णा, राहिल, अनुराग, अनिकेत, यश, तुषार, नवजोत और मनमीत ने ब्राउन, लविश ने परपल, करण पाल ने ओरेंज बेल्ट हासिल की। परीक्षण में खिलाड़ियों को प्रदर्शन देखने लायक रहा। मुख्य अतिथि ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। आयोजन में एकेडमी संस्थापक आशीष राणा, विवेक राठौर, भारत कालड़ा, अरूण मोहन पैन्यूली, रेनू गुप्ता, खुशीराम आदि ने सहयोग प्रदान किया।

----

सेलाकुई। बीबीएस कराटे एकेडमी में रविवार को बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने मौखिक और शारीरिक परीक्षा में अपनी प्रतिभा दिखाई। बतौर मुख्य अतिथि सेनि. सैनिक राजेन्द्र प्रसाद बलूनी ने खिलाड़ियों को कराटे के महत्व की जानकारी भी दी। इस मौके पर विनय कुमार, अनिल नौटियाल, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, निवेदिता, प्रिया, अमिता, सोनल, महिला, अरविंद, अनिल कुमार, करण, रूपाली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें