ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबीमारी से बचने को शारीरिक स्वच्छता जरूरी

बीमारी से बचने को शारीरिक स्वच्छता जरूरी

सहसपुर ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज छरबा में शनिवार को आईआईटी रुड़की के छात्रों ने नाईन संगठन के सहयोग से स्वच्छता शिविर आयोजित...

बीमारी से बचने को शारीरिक स्वच्छता जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 08 Feb 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसपुर ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज छरबा में शनिवार को आईआईटी रुड़की के छात्रों ने नाईन संगठन के सहयोग से स्वच्छता शिविर आयोजित किया। शिविर में छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता की जानकारी देने के साथ ही सेनेटरी नैपकिन बांटे गए। वक्ताओं ने बालिकाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता को बहुत जरूरी बताया और प्रत्येक बालिका को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित। मुख्य वक्ता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता जरूरी है। उन्होंने शारीरिक स्वच्छता के महत्व की जानकारी मुहैया कराते हुए कहा कि शरीर के स्वच्छ रहने से बीमारियां दूर होती हैं और मन भी स्वस्थ और स्वच्छ रहता है। नाईन संगठन के उत्तराखंड प्रभारी गौरव पांडे ने छात्राओं को हाइजीन से संबंधित सभी बीमारियों की जानकारी दी गई। बताया गया कि परजीवी, कीड़े, फफूंद, घाव, दांतों का सड़ना, डायरिया जैसी बीमारियां निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान किशोरियों में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन की जानकारी देते इस अवस्था में विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। शिविर में छात्राओं सहित ग्रामीण महिलाओं को चार हजार सेनेटरी नैपकिन बांटे गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल, जितेंद्र सिंह बुटोइया, लक्ष्मीकांत मिश्र, डीडी भट्ट, वीके पाठक, मोहिनी यादव, विनीता रानी त्रिपाठी, संगीता खत्री, जगदीश चौहान, शिव प्रसाद खंतवाल, मनोज राणा, रघुवीर राणा, राजेंद्र सिंह, एके अग्निहोत्री, शत्रुघ्न सिंह नेगी, खजान सिंह, गोपाल सिंह, ऋषिका चंद्रा, अभिनव सैनी, आयुष कुमार, निकिता, काव्या, नीतू, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें